बचेगी अनमोल जान, महादानियों ने किया रक्तदान…
गोरखपुर
गोरखपुर। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल के द्वारा आईटीआई कॉलेज और ए.डी. टॉवर बैंक रोड में फ़ातिमा ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखते बना। छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या के साथ शिविर में भाग लिया।
एकेडमी ब्रांच मैनेजर अविनाश कुमार सिन्हा ने कहा कि ब्लड डोनेशन का काम बहुत ही पुण्य और पावन है, जिसके लिए हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं। मैं उन ब्लड डोनर्स का बहुत आभारी हूं जो यहां पर मौजूद हैं। आप सभी के सहयोग और यहां पर मौजूद टीम की प्रेरणा से यह ब्लड डोनेशन आगे बढ़ेगा और समाज में मानवता और रोगियों को इससे राहत मिलेगी। आईटीआई प्रिंसिपल सरद चन्द सागरवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्तदान करें। ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके।
युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कहाँ कि आज भी रक्तदान को लेकर लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां हैं, खासतौर पर गर्मी के मौसम में लोग रक्तदान से परहेज करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान के चौबीस घंटे के भीतर शरीर में प्राकृतिक तौर पर रक्त पूरा हो जाता है, जिससे इंसान पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। रक्तदानियों की कमी के कारण अस्पतालों में खून की मांग और उपलब्धता में अंतर बढ़ा है।शिवर की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया की शिविर में आईसीआईसीआई स्टाफ़ और एकेडमी के बच्चे, आईटीआई स्टाफ़ और बच्चे, युवा इंडिया और आरएसी गोरखपुर युवा के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। शाम तक 132 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ।
कार्यक्रम में नीलेश कुमार तिवारी, सृजन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।