योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग : अतुल सराफ

गोरखपुर

  • अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐश्प्रा ने आयोजित किया योग शिविर 
  • योग से स्वस्थ रहने का दिया संदेश
  • ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, प्रदेश पर्यटन के क्षेत्राधिकारी रविंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ब
  • ऐश्प्रा मैरियट ग्रुप का कोर्टयार्ड होटल भी गोरखपुर में जल्द ही ला रहा है : अतुल सराफ

गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्वांचल के हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में अग्रणी स्थान रखने वाले ऐश्प्रा रिसार्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया। यह शिविर रामगढ़ताल स्थित नौका विहार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:30 बजे सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी के साथ हुई। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, प्रदेश पर्यटन के क्षेत्राधिकारी रविंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह एकता, सकारात्मकता और कल्याण की भावना के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के साधन के रूप में योग को अपनाने के लिए सफलतापूर्वक प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सभी आयु समूहों के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न योगासनों और प्राणायाम करने के सही तरीके बताए गए। इस कार्यक्रम में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।


ऐश्प्रा ग्रुप के अतुल सराफ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बात करते हुए कहा, “योग सदियों से भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है। यह हमारे जीवन में संतुलन और सद्भाव लाता है। हम भारतीयों के लिए यह गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की प्रेरणा से आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस आयोजन होता है। इसका उद्देश्य योगाभ्यास से अपने आपको शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना है। हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस सफल आयोजन के जरिए योग के लाभ और इसके प्रति जागरूकता लाने में सफल हुए, जिसकी हमें प्रसन्नता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ऐश्प्रा मैरियट ग्रुप का कोर्टयार्ड होटल भी गोरखपुर में ला रहा है।

Related Articles