300 पंजाबियों ने एक साथ लिया पंजाबी फिल्म का आनंद

गोरखपुर

पंजाबी समाज के लोगों ने देखी दिलजीत दोसांझ की न्यू रिलीज फिल्म ‘जोड़ी’

पंजाबी अकादमी का उद्देश्य सिख समाज के लोगों को अपने धर्म भाषा इतिहास से जोड़ना : जगनैन सिंह

गोरखपुर। रविवार का दिन महानगर के पंजाबी समाज के लिए बहुत आनंददायक रहा। सिनेमा रोड स्थित माल के दो थिएटर में कुल 300 की संख्या में पंजाबी समाज के लोगों ने दिलजीत दोसांझ की न्यू रिलीज फिल्म ‘जोड़ी, को एक साथ देखा और झूम उठे।

सिनेमा रोड स्थित पैटालून माल के थिएटर में दिलजीत दोसांझ की न्यू रिलीज फिल्म ‘जोड़ी, को देखते पंजाबी समाज के लोग।

पंजाबी समाज को एक साथ मनोरंजन का अवसर प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं नेतृत्व करता उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित पंजाबी अकादमी का उद्देश्य है कि वह अपने समाज के लोगों को अपने धर्म भाषा इतिहास से जोड़ने का काम करें। इस मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह अकादमी द्वारा विविध प्रकार के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ पंजाबी भाषा को सीखने के कोर्स चलाए जाते हैं, ताकि समाज के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहें और उनकी संस्कृति और परंपरा और समृद्ध हो। यह पंजाबी फिल्म दिखाने का यही मकसद है कि समाज के लोग एक साथ जुड़े, एक साथ अपनी भाषा मैं फिल्म देखकर मनोरंजन करें और अपने संस्कृति को जाने।
फिल्म शो के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने लगभग आधे घंटे तक फिल्म देखी और समाज के लोगों को एक साथ मिलकर फिल्म देखने की बधाई भी दी।
इस अवसर पर चरनप्रीत सिंह मोंटू, राजेंद्र सिंह सैनी, मनोज आनंद, मनजीत सिंह भाटिया, अजीत सिंह, हरप्रीत सिंह साहनी, केशवदास मृगवानी, चिरंजीव सिंह हनी, सतनाम सिंह सैनी, मनीष भाटिया, रसपाल सिंह, सतनाम सिंह सैनी, गुरमीत कौर, ह्रदयेश पुरी, अमरजीत मदान, अजीत सिंह, सतपाल सिंह कोहली, संदीप कोहली, गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, हरबंस कौर, सोनी साहनी सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे शामिल रहे।

Related Articles