फिदा फैशन कार्निवाल के रैंप पर मॉडलो बिखेरा जलवा
बड़े बाजार का आधार बनेगी फैशन सूट : कीर्ति गुप्ता
फैशन सूट की मेकओवर पार्टनर रही मनीषा चौहान
गोरखपुर। अलहदादपुर चौक के फेमिना इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन आर्ट तत्वावधान में आज फिदा फैशन कार्निवाल 2023 संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्था के फैशन डिजाइनरों ने अलग-अलग थीम पर ड्रेसेस बनाकर संस्था की फैशन मॉडलो को पहनाकर बड़े ही सलीके से प्रदर्शित किया। जिसमें साक्षी चौहान का बीच वियर, सोनम कुमारी का ट्रांसफॉर्म ड्रेस, तानिया वर्मा का टाई एंड डाई मिडी पुष्पांजलि का डुअल गाउन, यासमीन का डिजाइन किया हुआ फेयरी ड्रेस चर्चा में रहा। इस अवसर पर संस्था की केंद्र निदेशक श्रीमती कीर्ति गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था इस फैशन सूट के माध्यम से भविष्य का एक बड़े बाजार का आधार बनेगी। गोरखपुर अब गारमेंट हब बन गया है। एक जिला एक उत्पाद में गोरखपुर टेराकोटा के साथ गारमेंट इंडस्ट्री को भी शामिल किया गया है। अतः हमारी छात्राएं फैशन इंडस्ट्रीज के लिए नए नए तरीके के सेलिब्रिटी डिजाइन बहुत ही कम व्यय में बना रही हैं। फैशन सूट की मेकओवर पार्टनर मनीषा चौहान रही। फैशन मॉडलिंग में मुख्य रूप से कृतिका श्रीवास्तव, ज्योति साहनी, रिया वर्मा, अंकिता राव, रोशनी पासवान, मेनका, खुशबू साहनी, यासमीन, पूजा मुंडा, सोनम कुमारी ने प्रतिभाग किया।