स्थापना दिवस पर श्याममय हुए श्रद्धालु, बही भक्ति की गंगा
गोरखपुर
गोरखपुर। श्री श्याम मंडल न्यास के तत्वावधान में कालीबाडी मन्दिर स्थित श्री श्याम मन्दिर स्थापना दिवस एकादशी गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को प्रारंभ संस्था के कोषाध्यक्ष सुधीर टिबड़ेवाल ने ज्योत ले कर कराया। मन्दिर का श्रृंगार आलोक केडिया के सहयोग से हुआ। सवामनी श्रीराम निरंजन टिबड़ेवाल (मुम्बई) के द्वारा कराया गया।
भजन संध्या में कानपुर से आये भजन गायक राजू गुप्ता एवं किरन गुप्ता ने अपने भजनों की गंगा बहाई। ‘सब देख रहे बाबा’, ‘दिलदार कन्हैया ने’, ‘मेरी नैया का तू किनारा है’, ‘जब जब भी श्याम दीवानों के सर पर संकट मंडरायेगा, मेरा बाबा दौड़ा आयेगा’ इत्यादि भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। श्रीश्याम सेवकों की साराहनीय भूमिका के लिए अध्यक्ष विकास केजरीवाल ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विकास केजरीवाल, मंत्री किशन गोयनका, बासुदेव कटारूका, निर्मल जालान, अभय अग्रवाल, सज्जन जालान, कुंज बिहारी पोद्दार, संतोष अग्रवाल, जयप्रकाश टिबड़ेवाल, शिवकुमार सर्राफ, राजीव कानोडिया, भरत जालान, महेश गर्ग, ओमप्रकाश जालान, मुकुंद गोयनका, अमर तुलस्यान, देवकी नंदन अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, संदीप सुरेका, राजेन्द्र अग्रवाल (पतंजलि), पवन टिबड़ेवाल, राजेन्द्र अग्रवाल (PR), नवल किशोर नाथानी, महेश बथवाल, संजय कुमार बंका, पवन कुमार लाठ, अनुराग गोयल, श्रवण गाडिया, राजकुमार गोयल समेत तमाम श्याम-भक्त उपथित रहे। कार्यक्रम में श्री श्याम सेवको का भी पूरा सहयोग रहा।
उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी श्याम सुन्दर जगनानी ने दी।