झमाझम बारिश में महापौर ने शहर के जलजमाव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, जाम नाले को तत्काल सफाई के निर्देश
गोरखपुर
सावित्री हॉस्पिटल नाले से आरती देवी पुलिया तक अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, सफाई निरीक्षक रामविजय मौजूद थे।
गोरखपुर। भारी बारिश के कारण महानगर में जलजमाव ना हो, इसके लिए शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का महापौर निरीक्षण किया। महानगर में दो दिन से लगातार हो रहे हैं। झमाझम बारिश में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ निरीक्षण किया।
महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम जुबिली रोड पर पहुंच कर निरीक्षण किया। जुबिली रोड पर स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय के ठीक सामने दूसरे तरफ के नाले की हालत को देखते हुए सफाई पोकलेन से कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके बाद महापौर पूरे टीम के साथ विजय चौक पहुंचे। यहां चौराहे पर बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन जाती है, किन्तु कुछ घंटे के अंदर ही सारा पानी नालो के रास्ते निकल जाता है। यहां की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल नगर आयुक्त ने अवर अभियंता को निर्देशित किया कि विजय चौराहै पर दो पंप लगवाए, जिससे पानी को जल्दी से निकालकर नाले में फेंका जा सके।
यहीं से महापौर ने आर्यनगर की ओर रुख किया। कुछ ही दूर पर सावित्री हॉस्पिटल के पास पहुंच नाले में जमे मलबे को देख नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त से बड़े नाले के दोनों तरफ बहुत ज्यादा पॉलीथिन आदि जमा को निकलवाने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने बताया कि इस नाले पर सावित्री हॉस्पिटल से टीन घर पुलिया तक कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से घर बनवा लिया गया है, जिससे नाले की सफाई में अवरुद्ध हो रही है। सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटवाएं।
सावित्री हॉस्पिटल के दक्षिण तरफ रोड के दूसरी तरफ के नाले पर भी पुलिया से आरती देवी पुलिया तक किये गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, सफाई निरीक्षक रामविजय एवम अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।