गोरखपुर नगर को उत्तम नगर बनाना ही मेरा लक्ष्य : महापौर
गोरखपुर
चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव का अभिनंदन
गोरखपुर। चिकित्सक दिवस पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डॉ वाई सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ महानगर द्वारा निर्वाचित महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सक दिवस के अवसर पर मुझे सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है। गोरखपुर नगर को उत्तम नगर बनाकर इसे आदर्श के रूप में स्थापित करना ही मेरा लक्ष्य है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि मैं डा वाई सिंह के संयोजन की सराहना करता हूं। जिन्होंने अल्प समय में समस्त चिकित्सक गण को यहां उपस्थित किया। किसी के जीवन की रक्षा करना, संकट से मुक्त करने का चिकित्सकीय कार्य निश्चित रूप से ईश्वरीय कार्य होता है।
अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के संयोजक व चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डॉ वाई सिंह ने उपस्थित सभी चिकित्सक गण का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव का महापौर के रूप में चयन निश्चित रूप से हम चिकित्सकीय समुदाय के लिए गर्व की बात है। परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के अहवाहन पर जिस प्रकार से पूरे चुनाव के दौरान चिकित्सक गण ने बढ़-चढ़कर चुनाव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई उसके लिए धन्यवाद दिया। इस चुनाव अभियान की प्रशंसा स्वयं प्रदेश के मुुखिया ने किया, ऐसे सम्मानित चिकित्सक गण अभिनंदन के पात्र हैं जो समाज में अपने गौरव को निरंतर स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक डॉ अभय मणि त्रिपाठी, डॉ असीम कुमार, विधायक एवं महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
उक्त कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा डीके सिंह व संचालन डा अंजू श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में डॉ दिलीप मणि त्रिपाठी, डॉ एसके लाट, डॉक्टर राजेश गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, अंजू श्रीवास्तव, शुश्रेय अल्पना अग्रवाल, संजीव सिंह, डॉ इमरान अख्तर, डॉ आजम, शांतनु प्रकाश, एससी वैश, अनिल श्रीवास्तव, डॉ शशांक कुमार, डॉक्टर बी एन चौधरी तिवारी, डॉ राजकुमार सिंह, रोशन झा, अमित सिंह श्रीनेत, अमित पांडेय, अनुराग श्रीवास्तव, जे एन शुक्ला, जेपी नारायण, डीके सिंह, जेपी जायसवाल, स्मिता जायसवाल, बबिता शुक्ला, डा आरपी शुक्ला, एमके गुप्ता, दिनेश चंद्र, एके राय, डा ओ एन श्रीवास्तव, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ शशांक कुमार, अंकित मिश्र राष्ट्रवादी सहित कई भाजपा पदाधिकारी आदि सहित सैकड़ों चिकित्सक गण उपस्थित रहे।