“भाई” द्वारा आयोजित विदाई समारोह में सम्मानित हुए राजेश सिंह
गोरखपुर
- “भाई” ने एडीएम/एफआर राजेश कुमार सिंह को दी विदाई
गोरखपुर। भोजपुरी एसोशिएशन ऑफ़ इंडिया भाई द्वारा गोरखपुर के एडीएम/एफआर राजेश कुमार सिंह को होटल प्रगति इन में आज भावभीनी विदाई दी गई , राजेश सिंह ने कहा कि भोजपुरी के संरक्षण के लिए भाई सदैव अग्रणी भूमिका निभा रही है संस्था द्वारा इस भव्य समारोह से मैं अभिभूत हूँ , भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने श्री राजेश सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। भाई के संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, डा सुरेश ,सुभाष दुबे, सुधा मोदी एवं मनीषा सिंह द्वारा गणेश जी की प्रतिमा एवं मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापित प्रगति श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में पुष्पदंत जैन,राकेश मोहन, मोहित दुबे, अमर चन्द्र,काशी नरेश चौबे,शिवेश चतुर्वेदी,अंजना लाल,नवीन श्रीवास्तव,कनक हरि अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव , उमेश श्रीवास्तव, अनूप लाल , सुशील श्रीवास्तव, सुभम् जयसवाल सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रगति श्रीवास्तव ने किया।