पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन समेत, गोरखपुर को देंगे बड़ी सौगात
गोरखपुर
गोरखपुर। गीता प्रेस शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लेने पीएम मोदी शुक्रवार को आ रहे हैं। यहां के लोगों को कई बड़ी सौगात भी देंगे। इसके साथ ही पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पूर्वांचलवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को 1:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना है। इसके बाद वह यहां से सीधे गीता प्रेस जाएंगे। 1:45 से 2 बजे तक उनके गीता प्रेस पहुंचने की उम्मीद है। यहां लगभग एक घंटे रहने के बाद प्रधानमंत्री 3:15 से 3:20 तक गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां 3:40 पर वह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यहां से एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम दो घंटे से ज्यादा समय तक गोरखपुर में रहेंगे। पीएम ट्रेन को रवाना करने से पहले स्कूली बच्चों से रूबरू होंगे और ट्रेन का निरीक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गोरखपुर को सजाने व संवाराने का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है। पूरे शहर को फगवामय कर दिया गया है। मुख्य चौराहों पर पीएम मोदी व सीएम योगी के बड़े बड़े होल्डिंग्स लगाए गए हैं। सुंदरता के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। बुधवार को सांसद रवि किशन व मेयर ने स्वच्छता अभियान चलाया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। जगह जगह पुलिस नजर आ रही है। रेलवे स्टेशन व गीता प्रेस की सुरक्षा एसपीजी ने अपने हाथों में ले ली है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा जमी से लेकर आकाश से भी पैनी नज़र रखी जा रही है।