पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी, स्वागत में होगी फूलों की बारिश
गोरखपुर
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन सात जुलाई को हो रहा है। उनकी इस यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खास योजना बनाई है। कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी को अंतिम रुप देने में लगे हैं। कुल 68 प्वाइंट पर स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसे लेकर भाजपा जिला एवं महानगर इकाई द्वारा सर्किट हाउस गोरखपुर में गुरुवार को बैठक की गयी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने बताया कि प्रधानमन्त्री मोदी के ऐतिहासिक स्वागत के लिये तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये गोरखपुर एयरपोर्ट से गीता प्रेस के बीच कुल 68 प्वाइंट बनाये गये हैं। प्रत्येक प्वाइंट पर जिला व महानगर इकाई के तीन से चार प्रमुख पदाधिकारी लगभग पांच सौ लोगों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। गीताप्रेस और रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए वापसी पर भी प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।
बैठक में सांसद रविकिशन शुक्ल, मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ग्रामीण विधायक बिपिन सिंह, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, पिपराईच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, हरिकेश राम त्रिपाठी,सबल सिंह पालीवाल, शशिकांत सिंह, अच्युतानंद शाही, रणविजय सिंह मुन्ना,के एम मझवार आदि मौजूद रहे।