चिकित्सा एवं अभिसरण शिविर में जांच के साथ बांटे गए नि:शुल्क दवा
गोरखपुर
गोरखपुर। सेफ सोसाइटी संस्था के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं अभिसरण शिविर का आयोजन किया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं अभिसरण शिविर का आयोजन रेलवे स्टेशन रोड स्थित चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन के सिचाई विभाग परिसर में रविवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरि और उप्र व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
रेलवे स्टेशन स्थित इस शिविर में बड़ी संख्या में राजस्थानी स्लम बस्तियों के लोग पहुंचे थे। विभिन्न चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों का जांच कर परामर्श दिया गया। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। रोगियों को नि:शुल्क दवा भी वितरित किया गया।
शिविर में डॉक्टर अंजू मिश्रा, डॉक्टर स्मिता पटेल, डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर राघवेंद्र ओझा, एस.आई अमित कुमार चौबे, डॉक्टर एन.के जैन, दिलीप (चाइल्ड लाइन), डी.के गुप्ता, अरुण कुमार राव (सीडब्ल्यूसी), भुनेश्वर पांडेय शामिल रहें। अतिथियों ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेफ सोसाइटी एक प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं। सोसाइटी में सहयोग करने का भी भरोसा दिया।
बता दें कि सेफ सोसाइटी पिछले 16 वर्षों से बाल अधिकार, महिला उत्थान एवं स्वास्थ्य को लेकर के कई कार्यक्रम करवाती रहती है। इसके साथ ही मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भी कार्य कर रही है। साथ ही रक्तदान कैंप लगाकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है|
कार्यक्रम में सेफ सोसाइटी के निर्देशक वैभव शर्मा, शैलेंद्र चतुर्वेदी, दिलीप दुबे, ब्रजेश चतुर्वेदी, सुमित दुबे, मनोज श्रीवास्तव, ज्ञानेस्वर जायसवाल, शर्मिला, गंगोत्री और कुछ प्रशिक्षु जिसमें शिवांगी, शिवानी, पल्लवी, आकृति, चांदनी, सिया, सिद्धांत, ब्रिजेश, अलैना अन्य लोग मौजूद रहे।