लोक परम्परा की संवाहक थी मैनावती : शिव प्रताप

 

गोरखपुर। लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट कर अपनी माता श्रीमती मैनावती देवी की पुस्तक “गाँव के गीत भेंट किया, पुस्तक का अवलोकन करते हुए श्री शुक्ला ने कहा की मैनावती देवी लोक परंपरा की सशक्त संवाहक थी उनकी गायकी परंपरा उनके पुत्र राकेश श्रीवास्तव बखूबी निभा रहे है, उनकी रचनाओं को पुस्तक का रूप देकर इन्होंने उनकी कृतियों को अमर करने का कार्य किया है।

Related Articles