शतरंज प्रतियोगिता में कनिष्का श्री अग्रवाल ने मारी बाजी
गोरखपुर
इंटरनेशनल शतरंज दिवस पर एसएस अकैडमी में शतरंज प्रतियोगिता
कनिष्का श्री अग्रवाल प्रथम, दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ गुप्ता और तीसरे स्थान पर रुद्र आदित्य कृष्णा पटवा विजयी रहे
गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एम अकादमी के प्रांगण में इंटरनेशनल शतरंज दिवस पर स्कूल के बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें काफी बच्चों ने प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता तीन राउंड में हुई फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर कक्षा 6 की छात्रा कनिष्का श्री अग्रवाल, इसी क्रम में दूसरे स्थान पर कक्षा 7 का सिद्धार्थ गुप्ता एवं तीसरे स्थान पर रुद्र आदित्य कृष्णा पटवा ने विजय ने बाजी मारी। सभी विजय प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद जायसवाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल द्वारा शतरंज के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशी अग्रवाल ने सभी प्रतिभा किए हुए सभी बच्चों को बधाई दी। .