चौथे शपथ ग्रहण समारोह में सुशील को अध्यक्ष और निहारिका को सचिव की जिम्मेदारी

गोरखपुर

रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा का शपथ ग्रहण समारोह

गोरखपुर। रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर युवा का चौथे शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रो० निलेश भुवालका डीआरसीसी मण्डल 3120, विशिष्ट अतिथि डीआरआर रोट हर्ष श्रीवास्तव (शपथ ग्रहण अधिकारी), रो०/रोट मैंकेश्वर नाथ पांडेय, रो० सुधा मोदी पूर्व असिस्टेंट गवर्नर, रो० कृष्ण कुमार गोयल रीजनल चेयर गोरखपुर जोन, विशेष अतिथि रो० बाल कृष्ण अग्रवाल असिस्टेंट गवर्नर (2023-24), रो० सचिन मित्तल अध्यक्ष रोटरी युगल, पीडीआरआर रोट रमेश सोनी, रो० स्वेता अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी यूफ़ोरिया, रो० प्रियंका श्रीवास्तव सचिव रोटरी युगल, जेडआरआर स्वेता गौर पधारे थे. कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सत्र 2023-24 अध्यक्ष पद के लिए रोट. सुशील प्रसन्ना, सचिव पद के लिए रोट. निहारिका टाइबरवलएवं कोषाध्यक्ष रोट. अभिषेक सिंह को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर सुशील प्रसन्ना ने अपनी नवगठित टीम की घोषणा की, जिसमें सुमन गुप्ता को वोमेन इम्पावर सर्विसेज़, दीपक चौरसिया को जॉइंटसंयुक्त सचिव, परिणीता चौरसिया को को-इवेंट चेयर, पारुल यादव को वोकेशनल सर्विसेज़, जया तिवारी को कम्युनिटी सर्विसेज़, अलका भारती को स्किल ट्रेनिंग मनोनीत किया गया.

कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के अध्यक्ष रोट विरेंद्र त्रिपाठी द्वारा वर्तमान अध्यक्ष को रोटरी क्लब की पिन एवं चार्टर देकर पद सौंपा. सचिव रोट शिवराम दास मिश्रा ने अपना पद पिन एवं कॉलर देकर सचिव निहारिका को दिया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र त्रिपाठी एवं पूर्व सचिव शिवराम दास ने क्लब द्वारा विगत वर्षों में की गई सेवा गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया. संचालन रोट दीपक चौरसिया व अध्यक्षता रोट रत्नेश कुमार तिवारी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा पुरस्कार भी दिए गए एवं सभी आगंतुको को लव ऑफ़ टोकन और पौधा देकर वृक्षा रोपण का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में साक्षी मिश्रा, साधना भारती, कृतिका जयसवाल, पारुल, तैयबा, साद, मयंक आदि मुख्य मौजूद रहे।

Related Articles