मुख्यमंत्री योगी ने मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया
गोरखपुर
श्री शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर गोरक्षपीठाधीश्वर मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के सानिध्य में अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय 18 से 24 जुलाई 2023 श्री शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
श्री शिव महापुराण कथा के समापन में सहभागिता से पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन की कामना की। भोलेनाथ का विधि विधान से दर्शन, पूजन व रुद्राभिषेक करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने सभी देव विग्रहों का दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की प्रार्थना की।