रवि किशन ने की नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को चलाने की मांग
गोरखपुर
गोरखपुर। सांसद रवि किशन ने बुधवार को संसद में गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है। इसके साथ ही सांसद ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या को जोड़ते हुए गोरखपुर से लखनऊ तक वन्दे भारत रेल गाड़ी का उपहार मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर की जनता को दिया है। यह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
सांसद ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए एक वन्दे भारत रेलगाड़ी देने की कृपा करें। वर्तमान में गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए एक भी हाई स्पीड रेलगाड़ी नहीं है जिससे मेरे क्षेत्र की जानता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वन्दे भारत रेलगाड़ी से मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और आस पास के दस जनपद लाभान्वित होंगे और जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति होगी।
सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश ने ऐतिहासिक विकास किया है। हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। आज रेलवे ने ऐतिहसिक विकास किया है। देश के कोने कोने में रेल सुविधा दी जा रही है।
यह जानकारी सांसद पीआरओ पवन दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।