“भाई” ने बौध संग्रहालय में किया वृक्षारोपण
गोरखपुर
गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के सहयोग से भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया “भाई” ने बौद्ध संग्रहालय परिसर में पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया साथ हीं नवागत उपनिदेशक/ बौद्ध संग्रहालय डॉ यशवंत सिंह राठौर का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र एवं “भाई” का प्रतीक चिन्ह देकर भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर डा राकेश श्रीवास्तव ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने कहा की वृक्षारोपण करने से हरियाली के साथ ही साथ पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तथा तमाम बीमारियों से खुद को बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में डॉ सुरेश, कनक हरि अग्रवाल, प्रगति श्रीवास्तव, सारिका राय, अंजना लाल, अफरोज आलम, विष्णु देव शर्मा, रितेश शाही, शिबू खान, अमरचंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। संचालन भाई के क्षेत्रीय संयोजक शिवेंद्र पांडेय ने तो आभार ज्ञापित डा यशवंत सिंह राठौर ने किया।