नानी बाई का मायरा गाथा से भाव विभोर श्रद्धालु, भजनों पर झूमी सखियां

गोरखपुर

धूमधाम से मनाया गया राधा दरबार महोत्सव

नानी बाई का मायरा 
भक्त और भगवान की अनूठी और सच्ची कथा 

“ऐसा चित्रण किया सखियों ने सब भाव विभोर हो गए!
भक्त का मान रख मायरा भरने प्रभु धरा पर आ गए!!”

गोरखपुर। राधा दरबार की सखियों द्वारा बारहवां महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। सिविल लाइन स्थित गोकुल अतिथि भवन में रविवार को राधा दरबार का बारहवां महोत्सव का आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व पूर्व मेयर अंजू चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

भजनों की शुरुआत गणेश वंदना की गई। सांस्कृत कार्यक्रम का आगाज़ पूरे उमंग और उत्साह के साथ किया गया। सखियों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।

राधा दरबार की सखियों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य और भजनों से कान्हा संग रास रचाया। “रास” “स्वागतम् कृष्णा”, “राधा रुक्मणी”, “कृष्ण प्रेम नृत्य”, “होली नृत्य”और भजन हर-हर शंभु, हुंडी लिखदी थारे नाम की, भरदे मायरो साँवरिया, रानी – रुक्मणी जी के संग, मायरो लिखावन लाग्या, बाबा रोक ले गाड़ी, साँवरा भरने आये भात आदि के माध्यम से इस कथा का गायन किया गया। जो सभी को आनन्दित कर गया।


धन्यवाद ज्ञापित अध्यक्षा श्रीमती रंजना छपड़िया ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था सामाजिक कार्यों में भी निरंतर योगदान करती है।


इस रोमांचक समारोह से धार्मिकता, संस्कृति और समरसता के संदेश को सभी में जीवंत किया गया।


इस अवसर पर अध्यक्षा रंजना छपड़िया, सचिव- मधु गोयनका, सीमा अग्रवाल, संगीता सिंघानिया, उषा मस्करा, रेनू गोयल, राधा सर्राफ, मधु सराफ, कविता चौधरी, निर्मला अग्रवाल, सीमा भगत, सरोज अग्रवाल, मधु तुलस्यान समेत बड़ी संख्या में राधा दरबार की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

Related Articles