भोजपुरी आयोग की माँग करोड़ों भोजपुरियों का सम्मान : डा राकेश
गोरखपुर
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महामंत्री एवं राज्य सभा के सदस्य डा राधा मोहन दास अग्रवाल ने सदन में भोजपुरी आयोग की माँग कर करोड़ों भोजपुरियों का मान बढ़ाया है, भोजपुरी एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने इस सुकृत्य के लिये डा राधा मोहन अग्रवाल को दूरभाष पर बधाई देते हुए कहा कि भोजपुरी आयोग गठित होने से भोजपुरी भाषा के संरक्षण/ संवर्धन को बल मिलेगा।
राकेश ने बताया कि गोरखपुर आगमन पर श्री अग्रवाल का “भाई “ द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। भोजपुरी आयोग के माँग का अविनाश त्रिपाठी, डा रूप कुमार बनर्जी, ध्रुव श्रीवास्तव , सुभाष दुबे , शिवेंद्र पांडेय, कनक हरि अग्रवाल , शिवेश चतुर्वेदी, मोहित दुबे , राकेश मोहन , संजयन त्रिपाठी , राकेश सारस्वत, अनूप श्रीवास्तव उमेश अग्रहरी , प्रगति श्रीवास्तव , प्रमिला दुबे, मनीषा सिंह , अंजना लाल सहित भाई के सभी सदस्यों ने स्वागत किया है।