महिला सशक्तिकरण एवं सहायतार्थ हेतु आयोजित ‘ऐश्प्रा श्रावणी मेला’

गोरखपुर

https://youtu.be/sHEeu0rbcoM

  • मेले का शुभारंभ राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास ने किया
  • ऐश्प्रा श्रावणी मेले का निरीक्षण विशिष्ट अतिथि ऐश्प्रा अनूप सर्राफ ने किया
  • हाउजी, गेम्स-वेट बताओ केक ले जाओ के साथ ही फूड स्टॉल का भी लोगों ने उठाया लुफ्त
  • मेले में दिल्ली, कोलकाता, बनारस, लखनऊ, इलाहाबाद आदि जगहों के स्टाल हुए शामिल

https://youtu.be/92pc3txfGDc

गोरखपुर। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा ऐश्प्रा श्रावणी मेला लगाया गया। मेले का उद्घाटन फीता काटकर राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधामोहन दास ने किया। इसमें मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि ऐश्प्रा अनूप सर्राफ एवं नगर के सम्मानित अतिथि गण सम्मिलित हुए। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने अग्रवाल महिला मंडल के लिए बोला कि यह संस्था हमेशा ही सामाजिक कार्य में अग्रणी रहती है।

कई वर्षों से संस्था द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है साथ ही अनूप सर्राफ ने मेले का ब्यौरा लिया, सभी स्थानों का मुआयना किया और शॉपिंग भी की। मेले का संयोजक सुधा मोदी, रीता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल एवं अंशु अग्रवाल रही। अतिथियों का स्वागत अध्यक्षा शशि अग्रवाल ने किया।

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे मोरारी बापू, जल चढ़ाया, किया पूजन-अर्चन

मंच का संचालन मुख्य रूप से शालिनी अनुराग, सुधा मोदी, स्मिता अग्रवाल, रश्मि बंका, मंजू अग्रवाल एवं संस्था की सचिव संगीता अग्रवाल ने किया। संस्था की संस्थापक मंजुल अग्रवाल एवं संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी ने बताया कि हर वर्ष यह मेला हम लोग महिला सशक्तिकरण एवं अशक्त जनों के सहायतार्थ हेतु आयोजित करते हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले से जो भी धनराशि प्राप्त होती है उससे हम लोग जरूरतमंदों की मदद करते हैं। पिछले साल भी हम लोगों ने एक ई-रिक्शा एक जरूरतमंद को दिया था। मीडिया प्रभारी प्राची जैन एवं प्रिया अग्रवाल ने बताया कि मेले में दिल्ली, कोलकाता, बनारस, लखनऊ, इलाहाबाद आदि जगहों से स्टाल आए हैं। मेले में मुख्य रूप से राखी की अलग ही छाप रही। लोगों ने हाउजी, गेम्स-वेट बताओ केक ले जाओ के भी मजे लिए साथ ही फूड स्टॉल का भी लोगों ने लुफ्त उठाया। मेले में अग्रवाल महिला मंडल की मोनिका, दीप्ति, दीपाली, शोभा, आभा, अर्चना, समता, मिलन, कोकिल आदि लोग सम्मिलित हुए। लकी ड्रा के साथ मेले का समापन हुआ।

 

Related Articles