चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

गोरखपुर

मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं एस एस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में “मेरा माटी मेरा देश” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

विजेता कनिष्का श्री अग्रवाल को पुरस्कृत करते मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, यशवंत सिंह राठौर व अन्य लोग

गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं एस एस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में “मेरा माटी मेरा देश” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से एम पी इंटर कॉलेज, गायत्री विद्यापीठ, सेंट्रल अकैडमी एवं एस एस एकेडमी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

चित्रकला प्रतियोगिता लगभग 2 घंटे तक चला। इस चित्रकला प्रतियोगिता का निरीक्षण के उपरांत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार का चयन किया गया।
इसके साथ ही अन्य 20 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

संबोधन करते गोरखपुर के मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव।

जिसमें प्रथम स्थान एस एस एकेडमी की साक्षी विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर सेंट्रल एकेडमी के हितेश कसौधन और तृतीय स्थान एस एस अकैडमी की खुशी यादव ने प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार में गायत्री विद्यापीठ की शालिनी चौरसिया, एमपी इंटर कॉलेज के आशीष साहनी को दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय के निदेशक यशवंत सिंह राठौर, एस एस एकेडमी के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल अग्रवाल एवं समाजसेवी अमर चंद श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में मेरा माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान से संबंधित बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।

बच्चों को संबोधन करते राजकीय बौद्ध संग्रालय के निदेशक यशवंत सिंह राठौर।

इसके साथ ही सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के माध्यम से इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

राजकीय बौद्ध संग्रहालय के निदेशक यशवंत सिंह राठौर ने कहा कि सभी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ अमृत काल के पंचप्रण शपथ को ग्रहण करें, साथ ही उसके अनुरूप आचरण करने हेतु सभी को प्रोत्साहित करें एवं बौद्ध संग्रहालय का अवलोकन कर मेरा माटी मेरा देश की वेबसाइट पर अपनी हर घर तिरंगा से संबंधित एवं पंचप्रण की सप्त से संबंधित फोटो को अपलोड कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ निशि अग्रवाल एवं प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

Related Articles