मेहंदी और दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न प्रतिभागी
गोरखपुर
राष्ट्र वंदन समिति के द्वारा आयोजि मेहंदी और दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता
गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस शुक्रवार को मेहंदी और दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लांन पर किया गया।
जिसमें बड़चड़ मातृ शक्तियों ने सहभागिता की। विभिन्न परिधानों में सज धज कर प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को गुलजार कर दिया।
आयोजक मंडल के अध्यक्ष विजय खेमका ने बताया कि प्रतियोगिताओं के द्वारा युवा शक्ति का विकास किया जा सकता है। कार्यक्रम में मातृशक्ति के द्वारा यह मेकअप और मेंहदी प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम मातृशक्ति के अंदर आत्मविश्वास और स्वावलंबन का भाव उत्पन्न होता है। स्वावलंबन से ही देश आगे बढ़ता है।
खेमका ने कहा कि बुजुर्गों ने कहा है कर्म ही पूजा है अतः जब हमारे युवा सही दिशा में लग जाएं तो वह निश्चित तौर पर राष्ट्र की पूजा के समान होगा तो इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रमों में समिति युवाओं के बीच में उत्साहवर्धन करने के लिए प्रति वर्ष के कार्यक्रम करती है।
कार्यक्रम में निर्णाय की भूमिका में कृति श्रीवास्तव, मोनिका गुप्ता रही।
संचालन प्रीति श्रीवास्तव और संयोजिका उपासना सिंह रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीरा श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, नैना सिंह, नेहा मणि आर्य, सिद्धी गुप्ता, रूक्मणी, कंचनलता खेमका, देवी लाल गुप्ता, दीपक मौर्य, रागिनी श्रीवास्तव, माया गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा, उपासना श्रीवास्तव, रीता शर्मा, रूपरानी, मनोरमा पाल, गीता, लक्ष्मी, संगीता उपस्थित रहीं।