देशभक्ति के तरानों से गूंजा शहर
गोरखपुर
गोरखपुर। फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन आर्ट के तत्वावधान में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपनी माटी अपना देश एवं स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की केंद्र निदेशक श्रीमती कीर्ति गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात खुशबू साहनी मां सरस्वती की वंदना की। इसके बाद एकल नृत्य सोनम कुमारी, पूजा मुंडा साक्षी यादव, मेनका एवं महिमा द्वारा किया गया। इन सभी छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत कर दिया। समूह नृत्य में संजौली श्रीवास्तव मेनका ने समा बांध रहा ।इस अवसर पर मनस्वी नेआजादी के बाद सेअब तक की विकास यात्रादेश मेंअन्य से अंतरिक्ष तक का जो सफर तय किया है। उसे हम सभीअपने आप को गौरवनरावित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में भारतीय सभ्यता पर आधारित आकर्षक परिधान में फैशन शो का आयोजन हुआ फैशन शो का थीम भारतीयता अनेकता में एकता था फैशन शो को देखकर सारे दर्शक फैशन डिजाइनर- एवं मॉडलों ने खूब तालियां बटोरी संस्था के केंद्र निदेशक श्रीमती कीर्ति गुप्ता ने अपने संबोधन में कहाकि देश को आजाद करने में हमें वीर सपूतों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए और भारत को अंतरराष्ट्रीय पहचान गांधी और कड़ी से मिली है। हमें उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। संस्था मास्टर ट्रेनर स्नेहा पांडेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।