भारत माता की जयकारे के बीच सिख समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा

गोरखपुर

स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों के सम्मान में जटाशंकर गुरुद्वारा से सिख समाज द्वारा निकाला गया मोटर बाईक तिरंगा यात्रा। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए तारा मंडल स्थित नौका विहार पहुंच कर संपन हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग हाथों में तिरंगा लिए बाईक पर सवार होकर चल रहे थे। यात्रा में भारत माता की जयकारा गूंज रहा था।

गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों के सम्मान में जटाशंकर गुरुद्वारा से सिख समाज द्वारा निकाला गया मोटर बाईक तिरंगा यात्रा। जिसकी अगुवाई उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू कर रहे थे। यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए तारा मंडल स्थित नौका विहार पहुंच कर संपन हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग हाथों में तिरंगा लिए बाईक पर सवार होकर चल रहे थे।

यात्रा में भारत माता की जयकारा गूंज रहा था। यात्रा जिस ओर से गुजरती लोग शामिल होते गए देखते ही देखते यह यात्रा जुलूस के शक्ल में बदल गया। सैकड़ों की तादात में लोग सिर पर पगड़ी और हाथों में तिरंगा जुबा पर भारत माता की जयकारा लगाते हुए जा रहे थे। भारत माता की जयकारे से वातावरण पूरा देशभक्ति मय हो गया था।

देशभक्ति के तरानों से गूंजा शहर

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू के नेतृत्व में यह यात्रा गुरुद्वारा जटाशंकर से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर काली मंदिर गोलघर, गणेश चौक, टाउन हॉल, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज होते हुए तारा मंडल स्थित नौका विहार पर पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में पूरे रास्ते देशभक्ति के जयकारे गुजते रहे।

यात्रा समापन के दौरान नौका विहार पर राष्ट्र गान करते सिख समाज के लोग।

तिरंगा यात्रा में गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह, मैनेजर राजेंद्र सिंह, अशोक मल्होत्रा, धर्मपाल सिंह राजू, हेमंत चोपड़ा, जसपाल सिंह डेजी, रूप रानी कौर, जसविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, राजेंद्र सिंह सैनी, निरंजन सिंह सोनू, जोगिंदर सिंह, लाडी सिंह जी, राजवीर कौर रीतू, इंदर सिंह, लालू सिंह, अमरजीत सिंह मदान, रोमा कौर, अजीत सिंह, मनी कौर सहित बड़ी संख्या में लोग सहभागी रहे।

Related Articles