बुजुर्गो के अनुभव का लाभ लेना जरूरी : डा रुप
गोरखपुर
गोरखपुर। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के पूर्व संध्या पर आधारशिला परिवार द्वारा बलदेव प्लाजा स्थित कैंप कार्यालय में शास्त्रीय संगीत जगत के मनीषी डॉ शरद मणि त्रिपाठी एवं पूर्व वायुसेना अधिकारी एवं समाजसेवी श्री प्रेम नारायण श्रीवास्तव जी को संस्थाध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ रुप कुमार बनर्जी एवं सचिव दीपक चक्रवर्ती निशांत ने दोनों वरिष्ठ जनों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर माल्यार्पण किया एवं जीवनोपयोगी उच्च रक्तचाप मापक यंत्र, सूखे मेवो से भरा डिब्बा उपहार देकर सम्मानित किया।
डा रुप कुमार बनर्जी ने कहा कि बुजुर्गों एवं वृद्धजनों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के साथ साथ उन्हें उचित सम्मान और स्थान देने की कोशिश करना चाहिए और उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए।
सचिव दीपक चक्रवर्ती निशांत ने कहा कि बुजुर्गों को परिवार का नींव कहा जाता है उनके उपलब्धियों और समर्पण की सराहना करनी चाहिए। हमारा ये कर्त्तव्य है कि हम बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न होने दें।
सम्मानित डा शरद मणि एवं प्रेम नारायण दोनों ने अभिभूत होकर कहा कि सामाजिक कार्य के हर क्षेत्र में आधारशिला परिवार का कार्य सराहनीय है। सरकार को बुजुर्गों एवं वृद्धजनों के सुख सुविधा, चिकित्सा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान देना चाहिए। दोनों ने आधारशिला परिवार से जुड़े सभी को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर सुब्रत कुमार, विष्णु देव शर्मा, मधु मस्तानी राय, विनय कुमार शर्मा , रेवती रमण तिवारी, सिद्धार्थ शंकर कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण नंदन पांडेय, सुनील बनर्जी, विरेन्द्र कुमार पाल, प्रफुल्ल कुमार घोष, श्रीमती नीलम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।