ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा रेलवे बस स्टैंड पर आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारंभ
गोरखपुर
नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट के लगने से बुजेगी सैकड़ों यात्रियों की प्यास
हाइड्रो एक्स कम्पनी द्वारा निर्मित आरओ प्लांट की क्षमता 800 लीटर प्रति घंटे व स्टोरेज क्षमता एक हजार लीटर
वाटर प्यूरीफायर का वेस्ट पानी वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से जमीन में चला जाएगा वापस
गोरखपुर। ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को रेलवे बस स्टैंड कंपाउंड में स्थापित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के. तिवारी के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ऐश्प्रा फाउंडेशन के अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ, सौमित्र सराफ, मधु सराफ सहित ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
ऐश्प्रा फाउंडेशन कई वर्षों से अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु लोगों को आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज रेलवे बस स्टैंड कंपाउंड में 800 लीटर प्रति घंटे पानी शुद्ध करने की कैपेसिटी वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है। इस आरओ प्लांट से जल संरक्षण भी होगा, इसके वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाला वेस्ट पानी वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से वापस जमीन में चला जाएगा।
इस अवसर पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में शरीर को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है, हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध व साफ जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में आम लोगों के लिए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा यह प्लांट लोगों की प्यास बुझाने के साथ ही उन्हें गर्मी से भी राहत देगा।‘’
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पी. के. तिवारी ने कहा कि जनहित के लिए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल बहुत उपयोगी है,इससे रेलवे बस स्टैंड कंपाउंड में आने-जाने सभी यात्रियों के साथ ही यहां के स्टाफ को भी राहत मिलेगी।
ऐश्प्रा फाउंडेशन के श्री अनूप सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा फाउंडेशन अपनी सामाजिक जवाबदेही और जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जनहित को ध्यान में रखते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने यह कदम उठाया है।
इस अवसर पर ऐश्प्रा फाउंडेशन के वैभव सराफ ने कहा, “जनसंख्या के दबाव, प्रदूषण और अन्य कारणों की वजह से शुद्ध जल सभी के लिए उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है, बोतल बंद पानी ख़रीदना सभी के लिए संभव नहीं है ।इस आरओ प्लांट के लगने से यहां आने वाले सभी लोगों को शुद्ध जल निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा। आने वाले समय में हम ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक व सामुदायिक विकास के अन्य कार्य भी शीघ्र ही निष्पादित करेंगे।”