रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश
गोरखपुर
सीएम योगी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर दिए अधिकारियों को निर्देश, कहा सकुशल संपन्न सभी त्योहार, सुरक्षा पर नहीं बरते लापरवाही
यूपी सरकार ने रक्षाबंधन त्योहार में महिलाएं 29 अगस्त रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक बसों से फ्री यात्रा
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 30, 31 रक्षाबंधन, 6, 7 सितम्बर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,7 सितम्बर को चेहल्लुम को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी पारंपरिक त्यौहारों को सकुशल संपन्न करने के लिए सभी अधिकारी गण कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्योहारों को संपन्न कराएगें। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा बंधन त्योहार में बहने 29 अगस्त रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक बहने महिला यात्रा रोडवेज की बसों से फ्री में यात्रा कर सकेगी।
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहन को उनकी रक्षा का वचन देता है ये दिन भाई बहनों के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में बहन चाहें कहीं भी क्यों न हो वो अपने भाई के हाथ पर राखी बांधने के लिए जरूर आती है। ऐसे में यूपी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। राखी के दिन प्रदेश के शहरों में यूपी रोडवेज की बसों में महिलाएं एकदम फ्री यात्रा कर सकेंगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी 6 व 7 सितंबर को पारंपरिक स्थान पर मनाया जायेगा। उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखा जाए और असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दिया जाए। 7 सितंबर को मनाए जाने वाले चेहल्लुम के दिन विशेष चौकसी बरती जाए क्योंकि श्री कृष्णा जन्माष्टमी और चेहल्लुम का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है। इसलिए इस दिन विशेष चौकसी बरती जाए।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंद्र गौड़, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, एडीएम सीटी अंजनी कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।