बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : डा• रूप कुमार
गोरखपुर
गोरखपुर। आधारशिला परिवार के तत्वावधान में आज विश्व खेल दिवस पर गोलघर कैंप कार्यालय में बच्चों के अंदर खेल के प्रति रुझान पैदा करने के उद्देश्य से उन्हे फुटबॉल , हांकी स्टिक, रैकेट ,बाल आदि का वितरण डा• रुप कुमार बनर्जी के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन और सफलता के लिए खेल सबसे उत्तम क्रिया है । शारीरिक गतिविधियों को चुस्त-दुरुस्त रखने में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण है। बच्चों का मन इधर-उधर ना भटके इसलिए बच्चों के लिए खेल कूद करना अति आवश्यक है।
सचिव दीपक चक्रवर्ती “निशांत” ने कहा खेल हमारे लिए बहुत लाभदायक है क्योंकि ये हमें समयबद्धता, धैर्य अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं।
पूर्व पहलवान अरविंद सिंह ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन ही नहीं व्यायाम भी है।
इस अवसर पर सुबास चन्द्रा, अनीता शुक्ला, विनय कुमार शर्मा, आर्यन यादव, कु स्मिता, कु वैष्णवी, कु अंशीका राय, कु अरीशा, सोमेश, राजन, प्रीतम, समायरा आदि उपस्थित रहे।