श्रीराणी सती दादी की शोभायात्रा 2 को, मंगल पाठ 3 सितंबर को

गोरखपुर

  • धूमधाम से मनाया जाएगा दादी परिवार की 20वां वार्षिकोत्सव
  • गोरखनाथ मंदिर से निकाली जाएगी दादी की कलश यात्रा
  • शाम को 6 बजे से नेपाल लाज में भजन संध्या
  • श्री नारायण चरित्र मानस मंगल पाठ सिविल लाइन स्थित नेपाल लाज में आयोजित होगा

गोरखपुर। दादी परिवार महिला मंगल समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता सिविल लाइन स्थित नेपाल क्लब में बुधवार को आयोजित की गई।
जिसमें मंगल समिति की अध्यक्ष मंजू श्री जालान ने बताया कि दादी परिवार की 20वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दादी परिवार के तत्वाधान में दो दिवसीय आयोजित होने वाली वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विगत 2 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे कलश यात्रा और 3 सितंबर को सिविल लाइन स्थित नेपाल लाज में श्री नारायण चरित्र मानस मंगल पाठ आयोजित किया जाएगा।
मंजूश्री जालान ने बताया कि प्रथम दिवस में दादी की कलश यात्रा गोरखनाथ मंदिर से प्रातः 7 बजे ध्वज पूजन के उपरांत निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्ग से होते हुए 10 नंबर बोरिंग लच्छीपुर स्थित श्रीराणी सती दादी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
इसी दिन शाम को 6:00 बजे से सिविल लाइन स्थित नेपाल लाज में भजन संध्या कार्यक्रम होगा। जिसमें खलीलाबाद से आए भजन गायक निखिल साहू द्वारा दादी का गुणगान किया जाएगा।
श्रीमती जालान ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 3 सितंबर को नेपाल लाज में अपराह्न 1:00 बजे से दादी जी का श्री नारायण चरित्र मानस (मंगल पाठ) को सूरत से पधारी श्रीमती सुरभि बिरजूका द्वारा वाचन किया जाएगा। मंगल पाठ के उपरांत शाम को 7 बजे महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण होगा। इस दौरान दादी जी का भव्य श्रृंगार, चुनरी, गजरा, सवामणि, छप्पन भोग का महाप्रसाद अर्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंजू श्री जालन के साथ शारदा चंदवासिया, किरण पोद्दार, साधना लिलारीया, उमा पोद्दार, रंजू अग्रवाल, मंजू नेमानी, सुमन सिंघानिया आदि दादी भक्त उपस्थित रही।

Related Articles