ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कॉलेज में दूसरा आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारंभ

गोरखपुर

  • ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा पहला आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट इमरजेंसी के सामने और दूसरा प्लांट मानसिक रोग विभाग कैंपस में स्थापित किया गया
  • आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारंभ प्राचार्य डा. गणेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने किया 
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में इस आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट स्थापित हो जाने से प्रति दिन सैकड़ों तामदीरो की प्यास बुझेगी
  • हाइड्रो एक्स कंपनी द्वारा निर्मित आरओ प्लांट की क्षमता 800 लीटर प्रति घंटे व स्टोरेज क्षमता एक हजार लीटर की है
  • वाटर प्यूरीफायर का वेस्ट पानी वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से वापस चला जाएगा जमीन में

गोरखपुर। मरीजों व उसके तिमिरदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐश्प्रा फाउंडेशन ने मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में मानसिक रोग विभाग व वार्ड नंबर 100 के समीप नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट स्थापित किया गया।  नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का शुभारंभ बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. गणेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर (आईपीएस) ने किया।

नि:शुल्क शीतल पेय जल का प्लांट यहां पर स्थापित हो जाने से सैकड़ों मरीज के तामीरदारों की प्यास बुझेगी। इसके समीप ही 100 नंबर वार्ड है, यह करीब दो सौ पचास बेड का वार्ड है। ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में यह दूसरा आरओ प्लांट स्थापित किया गया है। इसके पूर्व इमरजेंसी के सामने कुछ माह पूर्व प्लांट स्थापित किया गया है।

बता दें कि ऐश्प्रा फाउंडेशन द्वारा इसके पूर्व शहर के विभिन्न स्थलों पर जैसे जिला चिकित्सालय, जिलाधिकारी कार्यालय, रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम, विश्व विद्यालय, कचहरी बस स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन, बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में नि:शुल्क आरओ व शीतल पेय जल का प्लांट स्थापित किया जा चुका है।

इस अवसर पर ऐश्प्रा फाउंडेशन के अतुल सराफ, अनूप सराफ, वैभव सराफ, सौमित्र सराफ, मधु सराफ सहित ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

ऐश्प्रा फाउंडेशन लंबे समय से अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु लोगों को आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज परिसर में मानसिक रोग विभाग व वार्ड नंबर 100 के पास, 800 लीटर प्रति घंटे पानी शुद्ध करने की कैपेसिटी वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है। इस आरओ प्लांट से जल संरक्षण भी होगा, इसके वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाला वेस्ट पानी वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से वापस जमीन में चला जाएगा।

इस अवसर पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर गणेश कुमार ने कहा इस आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट लगने से यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही स्टाफ को भी लाभ होगा। इस समय उमस भरी गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में शरीर को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है, हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध व साफ जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। ‘
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, डाक्टर गौरव ग्रोवर (आईपीएस) ने कहा, ‘ जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐश्प्रा फाउंडेशन की यह पहल बहुत उपयोगी है, इससे वहां आने जाने वाले सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस तरह के प्रयास के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए हम सब मिलकर ही जनहित के कार्यों और देश के विकास में सहायक हो सकते हैं।‘
ऐश्प्रा फाउंडेशन के श्री अतुल सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा फाउंडेशन अपनी सामाजिक जवाबदेही और जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में जनहित को ध्यान में रखते हुए, ऐश्प्रा फाउंडेशन ने यह कदम उठाया है।आने वाले समय में हम ऐश्प्रा फाउंडेशन की तरफ से सामाजिक व सामुदायिक विकास के अन्य कार्य भी शीघ्र ही निष्पादित करेंगे।“

Related Articles