नगर पंचायत उनवल में सीटी बस सेवा का शुभारंभ
गोरखपुर
चेयरमैन उनवल महेश कुमार दुबे ने अपना वादा पूरा कर बस सेवा जनता को समर्पित किया
गोरखपुर। नगर पंचायत उनवल में सीटी बस सेवा का शुभारंभ हुआ। विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, पूर्व विधायक बृजेश सिंह, चेयरमैन महेश कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। सिटी बस का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता, सभासदगण व अन्य लोगो ने बस में सवार होकर सीटी बस सेवा का आनंद लिया।
चेयरमैन महेश कुमार दुबे ने नगर के लोगो को बस सेवा देने के लिए मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद को धन्यवाद किया।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन उमाशंकर साहनी, छोटेलाल मौर्य, दिनेश साहनी, इन्द्र कुमार निगम, शिव कुमार शाह, के साथ नगर के सभी सभासद, नेता व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।