नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गोरखपुर

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन एवम कार्मल इंटर कॉलेज एल्यूमिनाइ एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नांगलिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० एम. के.अग्रवाल जी द्वारा फीता काटकर किया गया ।
शिविर में डॉ० प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ० प्रशांत चतुर्वेदी एवं डॉ० पराग अग्रवाल जी द्वारा 500 से अधिक लोगों को इस कैंप के माध्यम से लाभ मिला।


मुख्य अतिथि एमके अग्रवाल जी ने कहा की यह फाउंडेशन समाज के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रही है और मैं उन सभी डॉक्टर से यह कहना चाहूंगा कि इस संस्था से जुड़कर आप सभी जरूरतमंद को अपनी सेवाएं प्रदान करने का कार्य करें जिससे समाज का हर एक व्यक्ति निरोग एवं स्वस्थ रहे।
कार्मल इंटर कॉलेज की सिस्टर मैरिज सोनी ने कहा की हमारा यह शिव राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के साथ पहला कार्यक्रम है और यह पहला कार्यक्रम ही बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया है और आने वाले समय में हम इस शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन के साथ मिलकर आशाएं और जरूरतमंद लोगों का निशुल्क ऑपरेशन सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे।
शिव राष्ट्र सेवा प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा की शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा आज या निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है यह हमारे फाउंडेशन का उद्देश्य है कि समाज में सभी जरूरतमंद सम्मानित जनता को रोग मुक्त बनाया जा सके।
फाउंडेशन की महिला प्रमुख रिया जी ने कहा की इस शिविर का उद्देश्य समाज में असहाय लोग जिनके पास बड़े जांच या महंगी दवाइयों के पैसे नहीं होते यह शिविर उन्ही सम्मानित जनता के लिए लगाया गया है और इस शिविर में उन सभी असहाय व ज़रूरतमंद परिवार के लोगों को नि:शुल्क दवाइयां मिली, नि:शुल्क जांच हुई , नि:शुल्क मुख जांच, नि:शुल्क नेत्र जांच नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नि:शुल्क दवा वितरण का आयोजन हुआ।
जनता में काफी उत्साह था की शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा इतने बड़े स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम किया गया और जनता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम को सहृदय धन्यवाद अर्पित किया ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या कार्मल स्कूल सी० मैरी सोनी ए०सी०, अध्यक्ष शहला अहरारी, जया सिंह, पारुल साहनी, पूर्णिमा वेंनचुरा, अमिता मिश्रा, सुकृता श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, ज्योति चौरसिया, शालिनी, प्रियंका, अनिकेत, सत्यम, एकलव्य, आकाश, सुनील, विमलेश, अमन, सुधीर कृष्णा,अजय, सनी,अमर,उदय, ,सौरभ,प्रशांत,शुयांश,विपिन,अमन एवम समस्त शिव राष्ट्र सैनिक आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles