गीता वाटिका में पांच दिवसीय राधाष्टमी महोत्सव 21 से, दाधिकर्दमोत्सव 24 को

गोरखपुर

गीता वाटिका के श्रीराधाकृष्ण साधना मंदिर में पारंपरिक महापर्व राधाष्टमी महोत्सव 21 से 25 सितंबर तक 

गोरखपुर। गीता वाटिका के श्रीराधा कृष्ण साधना मंदिर में पारंपरिक महापर्व भाद्र शुक्ल षष्ठी से पांच दिवसीय राधाष्टमी महोत्सव 21 से प्रारंभ होगा। यह महोत्सव 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रीलालिता प्रकटयोत्सव 21 सितंबर, गुरुवार को, पद रत्नाकर पद गायक 22 सितंबर शुक्रवार को, श्रीराधा रानी के जन्मोंत्सव पर श्रीराधाष्टमी महोत्सव 23 सितंबर शनिवार को मनाया जाएगा और इस उपलक्ष्य में वाटिका का बहुचर्चित आयोजन दाहिकिच की होरी दाधिकर्दमोत्सव (दधिकांदो) 24 सितंबर रविवार को और कार्यक्रम का समापन 25 सितंबर को भाई जी की अर्चन वंदन से होगा।

यह जानकारी हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के संयुक्त मंत्री रसेंदु फोगला ने दी। उन्होंने ने बताया कि परम श्रद्धेय भाईजी श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार एवं श्रीराधा बाबा की आध्यात्मिक स्थली गीता वाटिका के प्रांगण में स्थित श्रीराधा कृष्ण साधना मंदिर में भाद्र शुक्ल षष्ठी तिथि से शुरू होकर यह महोत्सव भाद्र शुक्ल एकादशी तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय “राधाष्टमी महोत्सव” गीता वाटिका के श्रीराधा कृष्ण साधना मंदिर में आयोजित की जाएगी। पांच दिवसीय चलने वाले कार्यक्रमों में राधाष्टमी महोत्सव 21 से प्रारंभ होगा। जिसमें श्रीलालिता प्रकटयोत्सव 21 सितंबर, 2023, दिन गुरुवार को, पद रत्नाकर पद गायक 22 सितंबर शुक्रवार को, श्रीराधा रानी के जन्मोंत्सव पर श्रीराधाष्टमी महोत्सव 23 सितंबर शनिवार को मनाया जाएगा और इस अवसर पर गीता वाटिका का बहुचर्चित कार्यक्रम दहिकिच की होरी दाधिकर्दमोत्सव (दधिकांदो) 24 सितंबर रविवार को और कार्यक्रम का समापन 25 सितंबर को भाई जी की अर्चन वंदन से होगा।

Related Articles