एक नई आशा संस्था ने कराया फ्री ओलंपियाड, उत्साह के साथ बच्चों ने लिया हिस्सा
गोरखपुर
एक नई आशा संस्था ने पूर्व माध्यमिक कंपोजिट रावत पाठशाला में कराया फ्री ओलंपियाड
गोरखपुर। पूर्व माध्यमिक कंपोजिट रावत पाठशाला में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड एजेंसियों के तर्ज पर एक नई आशा संस्था के द्वारा गोद लिए गए रावत पाठशाला में ओलिंपियाड एग्जाम सकुशल संपन्न हुआ।
जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्था की सचिव डॉ निशी अग्रवाल ने बताया टोटल 35 प्रश्न एवं इंग्लिश, जी के, साइंस और मैथ यह चार सब्जेक्ट के लिए बच्चों को 1 घंटे का समय दिया गया। इस समय के अंतर्गत बच्चों ने अपना पेपर अपने विवेक के अनुसार सॉल्व किया।
संस्था की अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल ने बताया आगामी दिनों में कॉपीयों की जांच करने के पश्चात बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्था से श्री राजेश छापड़िया, श्रीमती श्रुति ढींगरा, श्रीमती नेहा चौधरी, प्रेसिडेंट श्रीमती तन्वी अग्रवाल, सेक्रेटरी डॉ निशी अग्रवाल की उपस्थिति में सब कुशल संपन्न हुआ। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कनक हरि अग्रवाल ने दी।