बप्पा के दरबार में लगी भक्तों की भीड़, भंडारे में चखा महाप्रसाद
गोरखपुर
गोरखपुर। गणपति महोत्सव घासीकटरा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रातः एवं सायं में आरती पूजन पूरे विधि विधान से किया जा रहा है। और बड़ी संख्या में भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं।
बता दें कि महानगर में महाराष्ट्र के तर्ज पर भगवान गजानन श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की शुरुआत यहीं से की गई थी। यहां पर बप्पा की प्रतिमा प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र से मंगाया जाता है। इस बार महाराष्ट्र से चलकर बाबा गुरु गोरक्षनाथ के नगरी के घासी कटरा में चतुर्थी को स्थापित किया गया है। यहां भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। बप्पा के दरबार में विशेष श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा प्रसाद के रूप में भक्तों को वृक्ष प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। आज के साज सज्जा के कार्यक्रम में सुंदर सुंदर झांकियों में द्वारा प्रस्तुति की गई। बप्पा की आरती में भक्तों की लंबी क़तार भाव विभोर कर रही हैं। आज अपराह्न साढ़े 12 बजे से भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मनोज अग्रहरि, मुख्य जजमान अनिल जायसवाल, संयोजक पंकज गुप्ता, दुर्गेश बजाज, कुणाल, हरिकेश, प्रवीण, मंजीत, मोनू ,राहुल, शुभम, मोहित, वैभव सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।