आरती-पूजन के साथ सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम

गोरखपुर

  • सीएम योगी ने की व्यास पीठ की आरती पूजन
  • सनातन ही धर्म, बाकी सब संप्रदाय व उपासना पद्धति

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर और योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म एक ही है और वह है सनातन धर्म। बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति हैं। सनातन धर्म मानवता का धर्म है। यदि सनातन धर्म पर आघात होगा तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की नौवीं पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में अंतिम दिन सोमवार शाम विश्राम सत्र को संबोधित कर रहे थे। मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत का सार समझने के लिए विचार में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। जिनकी सोच संकुचित है वह विराटता का दर्शन नहीं कर सकते। योगी ने कहा कि इस कथा ज्ञानयज्ञ में सातों दिन पूरी तन्मयता के साथ आप सभी ने कथा का श्रवण किया। यह निश्चित ही जीवन में कुछ अच्छे परिवर्तन का कारण बनेगा। यह कथा सनातन रूप से प्रवाहित होती रहेगी और हम सभी श्रद्धालु भागवत रस का जीवन में पान करते रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर ने कहा कि सभी भारतवासियों को गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि हमें भारत में जन्म मिला है। क्योंकि, भारत में जन्म लेना दुर्लभ है, उसमें भी मनुष्य का शरीर पाना और भी दुर्लभ है।

Related Articles