छात्राओं ने श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया
गोरखपुर
गोरखपुर। साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया। वैदिक मंगलाचरण डॉ. अश्वनी त्रिपाठी, गोरक्ष अष्टक पाठ गौरव तिवारी व आदित्य पांडेय, दिग्विजय स्त्रोत पाठ डॉ. अभिषेक पांडेय ने किया, जबकि संचालन माधवेंद्र राज ने किया। समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह की पुस्तक ‘आओ लौट चलें’ का विमोचन किया।
महंत अवेद्यनाथ को आज देंगे श्रद्धांजलि
राम जन्मभूमि निर्माण आंदोलन को निर्णायक पड़ाव देने वाले गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्रह्मलीन पूर्व महंत अवेद्यनाथ का श्रद्धांजलि समारोह मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में होगा। सुबह 10:30 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में ब्रह्मलीन महंत की स्मृतियों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।