मुख्यमंत्री को कलाकारों की समस्याओं से राकेश ने अवगत कराया
गोरखपुर
गोरखपुर। संगीत नाटक एकेडमी के निवर्तमान सदस्य लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गोरखपुर प्रेक्षागृह से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया, राकेश ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की कलाकारों के पूर्वाभ्यास एवं प्रस्तुति हेतु मुक्ताकाशी मंच को गोरखपुर के कलाकारों को अति न्यूनतम दर अथवा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावा संचालन हेतु एक कमेटी गठित की जाय। जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया है। राकेश ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव माँगा, जिसे मैंने उपलब्ध करा दिया है। कलाकारों की समस्याओं पर अतिशीघ्र उचित निर्णय लेने का मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है।