महारानी का भव्य श्रृंगार कर, अर्पित किए 56 भोग

गोरखपुर

स्वर्णिम वर्ष के 55वें पर आयोजित हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने मां लक्ष्मी को 56 अर्पित कर, किया आरती-पूजन

महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने महारानी के दरबार में लगाई हाजरी

मोहनलालपुर में स्थापित मां लक्ष्मी की आरती पूजा करते श्रृद्धालु।

गोरखपुर। श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति की ओर से मंगलवार की शाम को मातारानी को 56 भोग अर्पित की गई। भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र सिंह और किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी ने मोहनलालपुर में स्थापित मां लक्ष्मी को 56 भोग का प्रसाद अर्पित कर आरती पूजन किए। घंट घड़ियाल के बीच आरती पूजन में दूर दराज के लोग भी शामिल थे।

महारानी की आरती-पूजा करते एमएलसी धर्मेंद्र सिंह और महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी व अन्य।

आस्था लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद होकर मां लक्ष्मी के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की। माहौल पूरी तरह भक्ति से परिपूर्ण था। महारानी को 56 छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाने की बड़ी महिमा है। देवी को लगाए जाने वाले भोग के लिए 56 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसे छप्पन भोग कहा जाता है। जिसमें ना ना प्रकार के व्यंजन अर्पित किए जाते हैं।

दरबार में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री शीतल मिश्र, भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री समरेंदु सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, सूर्यकुण्ड धाम न्यास के न्यासी अमरदीप गुप्ता, समिति के कोषाध्यक्ष सोनू व अन्य लोग।

आज के 56 भोग में रसगुल्ला, मठरी, कषाय, पापड़, खीर, चन्द्रकला, बड़ा, तिक्त, सीरा, घी, लस्सी, रबड़ी, कोणिका, कटु पदार्थ, मोहनथाल, मक्खन, मठ्ठाशूली, पूरी, अम्ल {खट्टा पदार्थ}, लौंगपूरी, मलाई, पानदधी, खजरा, शक्करपारा, खुरमा, शाक, सुपारीभात, अवलेह, घेवर, गेहूं, दलिया, शहद, इलायची, दाल, वाटी, चिला, पारिखा, मुरब्बा, मोहनभोगचटनी, सिखरिणी, मालपुआ, सौंफ़लघा, अचारकढ़ी, जलेबी, लड़्ड़ू, सूबतसाग-कढ़ी, मधुर, मेसूब, दुधीरुप, मंड़का आदि का प्रसाद अर्पित किया गया। प्राचीन काल से ही हिंदू रीति-रिवाजों में भगवान को भोग लगाने की परंपरा आज भी कायम है। मोहनलालपुर की महारानी मां लक्ष्मी का भव्य श्रृंगार कर, 56 भोग का प्रसाद अर्पित किए गए।

पूजा अर्चना करते सपत्नीक अध्यक्ष उमेश गुप्ता।

बता दें कि लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से अनेक किया है, जिसमें 2016 में विश्व का सबसे बड़ा दीप प्रज्वलित कर गोरखपुर का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया है। कार्यक्रम में अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, महामंत्री अमरदीप गुप्ता, सोनू गुप्ता, समरेंदु सिंह, शीतल मिश्रा, अवधेश गुप्ता, दिलीप कुमार, तनिष्क, रितिक, गोलू, कृष्णा, कुमकुम, रिमझिम, सुहानी, लाली, राधा, अजीत जैन, सिद्धि गुप्ता, सोनी रावत, सिमरन गुप्ता, आँचल सहानी, संध्या, राधिका आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles