बाबू शंभु शरण एवं मैनावती देवी की स्मृति में हुआ कंबल वितरण 

गोरखपुर

चाँदपुर गमहरिया में बाबू शंभु शरण एवं मैनावती देवी की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन

गोरखपुर। सुप्रसिद्ध लोकगायिका स्मृति मैनावती देवी श्रीवास्तव एवं बाबू शंभु शरण के पुण्यतिथि पर उनके पैतृक निवास चाँदपुर गमहरिया में कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश ने कहा कि माता पिता की स्मृति में यह सारस्वत आयोजन के लिए उनके सुपुत्र डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं सुपौत्र अमन चंद्रा को बधाई देता हूँ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी एवं गोरक्षपीठ के अनन्य भक्त पीके मल्ल थे। कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर से आये शिवेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन जय माँ ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी के आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सुरेश ओझा, विकास श्रीवास्तव, हरिओम, जितेंद्र कुमार, शुभम् जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles