पूजे गए भगवान चित्रगुप्त, कायस्थ समाज ने की कलम दवात की पूजा
गोरखपुर
कलम दवात की पूजा आरती एवं हवन में भारी संख्या उमड़े कायस्थ समाज के लोग
कायस्थ रत्न डॉ अशोक श्रीवास्तव की स्मृति में गरीब असहयों का किया गया आर्थिक सहयोग
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा परिषद, पूर्वांचल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान ,डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार के संयुक्त तत्वाधान में गोलघर स्थित एसपीपीडी स्कुल के सभागार में चित्रांश परिवारों द्वारा भगवान चित्रगुप्त महाराज की वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की गई। इसके पष्चात् ”सामूहिक रूप से कलम-दावात की विशेष पूजा भी की गई। अंत में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम चित्रगुप्तजी की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडश पूजन किया गया। तत्पष्चात् प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की गयी। पूजा-अर्चना के बाद सभागार में समस्त चित्राश परिवारों द्वारा सामूहिक रूप से कलम-दावात की पूजा की गयी। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग की सहभागिता रही। सभी ने पहले से वितरित की गई भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के चित्र से युक्त पृश्ठ पर विभिन्न देवी-देवताओं एवं श्री चित्रगुप्तजी के ही अनेक नामों को अंकित कर लिखित नमन किया। बाद में सभी ने लिखित पत्रों को भगवान श्री चित्रगुप्तजी की प्रतिमा के समक्ष अर्पित किया। सामूहिक रूप से हवन और महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। समाजसेवी स्वर्गीय डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में असहायो मे फल व मिठाई आदि बाटी गई। श्री चित्रगुप्त जी का भजन श्री प्रसिद्ध गायक व कलाकार श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी द्वारा गाया गया उनके गाने से सभी मंत्रमुग्ध हो गए। संचालन समाजसेवी मंजीत कुमार (बाबु ), इंजि. अनुभव ने सभी आगंतुओ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री दुर्गा प्रसाद (बाबू जी) व इंजीनियर प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मांगीरिश समूह के मुखिया इं. संजीत कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर रंजीत कुमार, मेजर डॉ अमित कुमार, चिकित्सक डॉ दुर्गेश, आनंद श्रीवास्तव, होमियोेपैथ चिकित्सक डा. ओपी श्रीवास्तव, मनीष चन्द, अजय श्ंकर, इं. रवि प्रकाश, चिकित्सक डाॅ. श्रीप्रकास श्रीवास्तव, चिकित्सक डाॅ. पी के श्रीवास्तव, एक्टर किरण डॉ. अर्चना, डॉ. विभा, निवेदिता स्मिता, मनीषा, प्रखर मंगरिस, मनित, डॉ प्रीतिका सौम्या, अंशिका, शिवेश स्यागी, अनिल जी, शिवप्रकाश, पंकज वर्मा, राम नरेेश, इं. संजय, वेद प्रकाश श्रीवास्त आदि लोग उपस्थित रहे।