सूर्यकुण्ड धाम पर हुआ अक्षत कलश का पूजन और आरती

गोरखपुर

सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की ओर से छठ व्रतीओं में वितरित किया गया चाय, दूध और पूजन सामग्री

वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी ने किया भगवान श्रीराम की महाआरती

छठ व्रतीओं ने किया श्रीराम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश का आरती-पूजन

गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति सूर्यकुण्ड धाम पर छठ पूजा में श्रद्धालुओं के लिए पूजन सामग्री, चाय, दूध का निःशुल्क वितरण किया। वहीं समिति ने विश्व हिन्दू परिषद की सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से चलकर आये अक्षत कलश को श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए रखा। प्रभु श्रीराम के विश्राम स्थली सूर्यकुण्ड धाम पर समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा कलश का ज़ोरदार स्वागत किया गया। उसके पश्चात अक्षत कलश का पूजन-अर्चन किया गया। सूर्योदय के पश्चात मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी ने श्रीराम की महाआरती की श्रीराम की जयघोष से पूरा सूर्यकुण्ड धाम गूँज उठा धाम पर कलश को देखने व स्पर्श करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े सभी ने कलश का दिव्य दर्शन व पूजन किया।

कलश को देखकर श्रद्धालु खुशी से फुले नही समा रहे थे। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शीतल कुमार मिश्र ने बताया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का तिथि सुनिश्चित हो चुका है इसके पूर्व अयोध्या में पूजन अर्चन के बाद अक्षत कलश प्रत्येक जिले में प्रत्येक हिंदू परिवार तक अक्षत आमंत्रण स्वरूप पहुंचे इसके लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रत्येक मंदिर में पूजन आर्चर के पश्चात समाज के प्रत्येक हिंदू परिवार में वितरित किया जाएगा यह हम सभी के लिए सौभाग्य का पल है की हम सभी हिंदू जनमानस इसके साक्षी बना रहे है। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर पर दीप जलाकर दीपोत्सव का आयोजन करें ऐसा आवाहन भी विश्व हिंदू परिषद की ओर से किया गया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, शीतल कुमार मिश्रा, भाजपा से शशिकांत सिंह, देवेश श्रीवास्तव, शिवम पाण्डेय, सिद्धि गुप्ता, अजीत जैन, समरेंन्दु सिंह अशोक, रविन्द्र नाथ दुबे, अश्वनी, रवि कुमार, संध्या, निशा, आँचल, नितिन, प्रशांत, कुमकुम, रिमझिम, लाली, राधा, सुहानी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Related Articles