गोपाष्टमी को पूजी गईं गो माता, गौवत्स गौशाला में पूरे भक्ति भाव में गोपाष्टमी मनाई गई

गोरखपुर

 

गोरखपुर। गौवत्स सेवा संस्थान द्वारा सहारा स्टेट के सामने गौवत्स गौशाला में सोमवार को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे भक्ति भाव में गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया गया।

कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण पहली बार गौ-चारण हेतु गौशाला में पधारे थे।

आज से ही प्रभु श्रीकृष्ण को गोप (ग्वाल) कहलाये, इस भाव से उत्सव गोपाष्टमी के नाम से मनाया जाता है।

गोपाष्टमी का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ आज प्रातः 8:00 बजे से गोवत्स गौशाला सहारा स्टेट के सामने मनाया गया।

लगभग 350 लोग गोपाष्टमी के उत्सव में सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम गो पूजन किया ततपश्चात सबने मिलकर सुन्दर संकीर्तन किया।

इसी क्रम में गो माता की आरती तत्पश्चात गोसप्त परिक्रमा की गई। इसके उपरांत गौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में विजय जालान, सुमित रूंगटा, कमल शोरेवाल, विनीत अग्रवाल, मुकुंद, पुनीत, अभय सिंह, सौरभ मारोदिया, कनक हरि अग्रवाल, विनय जैन, विश्वरूप जालान , प्रभा रुंगटा, डॉ निशी अग्रवाल ,सरोज खेतान, अमित सिंघानिया,अंजलि अग्रवाल, निधि अग्रवाल, गौरव जिंदल, प्रणव बथवाल, सौरभ दीक्षित, समीर तुलसयान, सुधा मोदी सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles