50वें श्री श्याम महोत्सव पर बाबा के दरबार में हुई भजनों की बारिश
गोरखपुर
गोरखपुर। 50वें श्री श्याम महोत्सव पर कार्तिक शुक्ल एकादशी वृहस्पतिवार को श्री श्याम मंडल न्यास ने बाबा के दरबार में भजनों की ज्योत जगाई।
रेती चौक स्थित संकट मोचन कालीबाड़ी में स्थापित श्री श्याम दरबार में सायं ज्योत प्रज्वलित किया गया। ज्योत प्रज्वलित संस्था के संजय टिबडेवाल ने सपत्नीक संग किया।
भजन गायक अदिति पराशर (आगरा) ने 50वें श्री श्याम महोत्सव पर बाबा के दरबार में भजनों की बारिश हुई।
संस्था के अध्यक्ष विकास केजरीवाल व संरक्षक निर्मल जालान ने बताया कि श्री श्याम मंडल न्यास के द्वारा 50वें श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत कार्तिक शुक्ल एकादशी को श्री श्याम बाबा के जन्म उत्सव मनाया गया। इसमें संध्या 7 बजे ज्योत प्रज्वलित कर संस्था के संजय टिबडेवाल ने सपत्नीक ज्योत लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद भजन गायक अदिति पराशर (आगरा) ने सारे जग को सेठ सांवरो बैठो तन खा बाटे री, मुझे खाटू आने जाने की आदत हो गई है। जन्मदिन श्याम का आया।,
श्याम तेरा मनमोहक मुखड़ा।,
मेरा ये दावा है सांवरिया आएगा।,
आएगा आएगा आएगा लीले चढ़ संवारा जैसे अनेक भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया।
संस्था के महामंत्री किशन गोयनका जी एवम् कार्यक्रम संयोजक कुंज बिहारी पोद्दार ने बताया कि श्री श्याम मंडल न्यास के द्वारा 50 वाश्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत श्री श्याम उत्सव में केक भी काटा गया और फूलों से भी होली जैसा माहौल बन
कार्यक्रम को श्री श्याम सेवकों ने व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। इसके अंतर्गत जोत मे आये सर्धालुओ के लाइन मे लगाना भजन स्रोता को बैठने की बेवस्था कार्य क्रम के अंत मे प्रसाद भी बाटने मे महत्तपूर्ण भूमिका रही।
इस उत्सव में संस्था के निर्मल जालान, सज्जन जालान, सुधीर टिबडेवाल , राजीव कानोडिया, ओम् प्रकाश जालान , वेद प्रकाश अग्रवाल , राजेन्द्र अग्रवाल , पवन टिबड़ेवाल , राजेन्द्र अग्रवाल (PR), सहित श्री श्याम सेवक के साथ साथ हजारों श्याम भक्त उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर जगनानी ने दी।