श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा
गोरखपुर
पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर से निकाली गई नगर कीर्तन
आकर्षण का केंद्र रही पंजाबी बैंड, पालकी के आगे महिलाएं झाड़ू लगाकर की फूलों की बारिश
नगर कीर्तन का स्वागत पुष्पों की वर्षा कर किया गया
पूरे रास्ते में शीतल जल और मिष्ठान, चाय, नाश्ते का लंगर कराया
गोरखपुर। श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व पर भव्य शोभायात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर से निकली गई। यात्रा पांच प्यारों के नेतृत्व प्रारंभ होकर आर्य नगर , बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, मियां बाजार, घोष कंपनी, टाउन हॉल, गोलघर, धर्मशाला होते हुए पुनः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर पहुंच कर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में चल रहे पंजाब से आए हुए विशेष पंजाबी बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। पांच प्यारों के आगे निहंग सिंह चल रहे थे। बाबा जी की सवारी के आगे पालकी के आगे महिलाएं झाड़ू लेकर सड़क साफ कर रही थी।
बच्चों का अपनी पारंपरिक वेशभूषा में चलना लोगों का मन मोह रहा था। नगर कीर्तन को पुनः वापस आने पर गुरुद्वारा साहिब में भव्य आरती एवं पुष्प वर्षा की गई। नगर कीर्तन में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही।
पूरे रास्ते पर विभिन्न संप्रदायों के लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत पुष्पों की वर्षा कर किया। इसके अलावा शीतल जल और मिष्ठान, चाय, नाश्ते का लंगर कराया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया। जहां समाज के सभी वर्गों ने एक साथ बैठ कर लंगर ग्रहण किया।
नगर कीर्तन में मुख्य रूप से पूर्व मेयर श्रीमती डॉ सत्या पांडेय, जटाशंकर गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, अशोक मल्होत्रा, पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू, गगन सहगल, दीपक सिंह, सरदार धर्मपाल सिंह, राजू, चरनप्रीत सिंह मंटू, सरदार कुलदीप सिंह नीलू, सरदार मनमोहन सिंह लाडे, सरदार हरप्रीत सिंह पप्पी, सरदार राजेंद्र सिंह, मोहद्दीपुर मैनेजर सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार बलबीर सिंह, अरविंद गुप्ता, श्रीमती गुरमीत कौर, श्रीमती जसविंदर कौर, श्रीमती सुरेंद्र कौर, सीमा समेत अन्य लोग शामिल थे।