भजन और मंगल गीतों के बीच झूमें भक्त, मेहंदी और हल्दी के रस्मों से विवाह का शुभारंभ
गोरखपुर
तीन दिवसीय श्री राधा कृष्ण विवाह उत्सव का शुभारंभ
दीप प्रज्वलन वृंदावन से पधारे लक्ष्मण दास महाराज, अयोध्या के मधुकरिया बाबा, उमेश सिंघानिया, रसेंदू फोगला, पवन सिंघानिया, दिनेश सिंघानिया ने किया
गोरखपुर। तारा मंडल स्थित चंपा देवी पार्क में चल रहे तीन दिवसीय श्री राधा कृष्ण विवाह उत्सव के प्रथम दिवस पर शुक्रवार को मेहंदी और हल्दी के रस्मों से विवाह का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन वृंदावन से पधारे लक्ष्मण दास महाराज, अयोध्या के मधुकरिया बाबा, उमेश सिंघानिया, रसेंदू फोगला, पवन सिंघानिया, दिनेश सिंघानिया के द्वारा किया गया। तत्पश्चात विवाह में आए हुए गणमान्य लोगों ने पूज्य महाराज जी को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
श्री राधा कृष्ण महाराज ने गणेश वंदना से भजनों का गुणगान किया।
इसके पश्चात युगलाष्टकम (कृष्ण प्रेम मई राधा) गीत पर उज्जैन से आई हुई मंडलियों द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति हुई। भजन और मंगल गीतों के बीच भक्त झूम रहे थे। यह सिलसिला 3 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।
श्री राधा कृष्ण महाराज द्वारा श्री राधा कृष्ण जी के विवाह के महत्व उसकी महिमा एवं पौराणिक महत्व को बताया। हल्दी एवं मेहंदी के भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर ठाकुर जी के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।आरती पूजन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उक्त कार्यक्रम में गोरखपुर की विभिन्न संस्थाएं अपनी सेवा का योगदान व्यवस्थापक के रूप में सेवा देने में मुख्य रूप से मारवाड़ी सेवा समिति, एक नई आशा, श्री श्याम मंडल न्यास, जे सी आई मिड टाउन, नई उमंग,
मां शाकंभरी भक्त मंडल, भारत विकास परिषद श्री हरि शाखा, मारवाड़ी महीला सेवा समिति, रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम गुणगान समिति, राधा दरबार, गोवत्स सेवा संस्थान दे रही है।