गोरखपुर की मानसी गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

गोरखपुर

विश्व दिव्यांग दिवस पर मूक बघिर मानसी को मुख्यमंत्री योगी ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र के साथ 25,000 रुपए का चेक भी भेट किया

गोरखपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रविवार को लखनऊ में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में गोरखपुर की बिटिया मानसी गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। मूक बघिर विद्यालय की छात्रा मानसी गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसी गुप्ता को 25,000 रुपए का चेक भी प्रदान किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) नरेंद्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे। मानसी गुप्ता को मुख्यमंत्री से मिले सम्मान से उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अध्यापक, अध्यापिकाओं, सहपाठियों, परिजनों एवं मित्रो में अत्यंत हर्ष और उल्लास रहा और सभी ने मानसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles