अयोध्या धाम से आए कलश की पंचमुखी मंदिर पर हुई आरती

गोरखपुर

 

गोरखपुर। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से प्रत्येक प्रांत में अक्षत कलश भेजे गए हैं।

अयोध्या से आए गोरक्ष प्रांत के लिए चार कलशों को अलग-अलग जोन के विहिप कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के ‘मंदिरों में स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं। मंगलवार को दक्षिणी जिले के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर में रखे गए अपने कलश को प्राप्त किया।

पंचमुखी हनुमान मन्दिर से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकालते लोग।

कार्यकर्ताओं ने कलश को अपने सिर पर उठाकर जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाते हुए विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। उसके बाद जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता कलश को लेकर देवरिया बाईपास रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर इकट्ठा हुए। जहां पर

उपस्थित जनसमूह ने पुष्प वर्षा कर जुलूस में सम्मिलित लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। मंदिर में कलश के साथ भगवान श्री राम व हनुमान जी की भव्य आरती की गई। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। पूजन-अर्चन के लिए रखे गए कलश में मौजूद अक्षत को आम जनमानस में एक जनवरी से वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद को विभाग संरक्षक शिवाजी सिंह, दुर्गेश त्रिपाठी, विष्णु प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शीतल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभिषेक शर्मा, संकर्षण त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद दक्षिणी जिले के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, अजय, चंद्रभूषण, संजय सागर, शशिभूषण, मनीष, शिवशंकर, धर्मेंद्र, शैलेंद्र, आशीष, अभय, महानगर संयोजक महानगर संगठन मंत्री सोमेश राजेश पाल, रूपेश, अरुण, मुकेश, प्रमोद समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अक्षत कलश का पूजा अर्चन किया।

Related Articles