नि:शुल्क कैंसर की जांच एवं प्रशिक्षण शिविर में 124 मरीजों ली परामर्श
गोरखपुर
गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हलगंज के प्रांगण में 5 दिसम्बर 2023 मगंलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 124 मरीजों ने कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया। लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। सबसे ज्यादा दिखाने वाले पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट, पैर में गांठ आदि में परेशानी वाले लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय, पित्त आदि की समस्या वाले लोग आए।
कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।
इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित लोगों तथा यहां दिखाने आए सभी लोगों को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि इन शिविरों के मुख्य उद्देश्य भारत में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंस आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर आदि के बारे में जागरूकता में सुधार तथा महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। उन्हें कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान न करने, बीवी बच्चों आदि के सामने धूम्रपान न करने की सलाह दें। यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा। माता-पिता अपने परिवार को संतुलित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां खाने, जंक फूड आदि न लेने से एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सलाह दें। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है’। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।
शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शुभम कुमार, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सोनी पासवान, नारद, संजय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।