प्रतिभा को सम्मान, हौसले को मिली उड़ान
गोरखपुर
गोरखपुर। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्य महोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में करीब 800 विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को नकद, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने 4-9 दिसंबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी श्रेष्ठता साबित की थी। इसके अलावा एमपी शिक्षा परिषद से जुड़े विभिन्न संस्थानों के अपनी-अपनी कक्षाओं के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के हाथों पुरस्कार पाने का सौभाग्य मिला तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। बड़े मंच से मिले सम्मान से उनके हौसले को नई उड़ान मिली। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों के संबोधन के बाद पुरस्कार वितरण की शुरुआत हुई। नामित संस्थाओं व व्यक्तियों को बारी-बारी से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय महंत दिग्जियनाथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता और महंत अवेद्यनाथ वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों के कप्तान या कोच को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान पाने वाली टीमों को क्रमवार मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
छोटे बच्चों के भाषण सुन मुग्ध हुए अतिथि
कार्यक्रम में उन विजेता बच्चों को मंच से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, जिन्होंने भाषण या प्रस्तुति से जुड़ी किसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। बच्चों के जोशीले भाषण सुनकर मुख्यमंत्री सहित मंचासीन अतिथि मुग्ध हो गए। संस्कृत भाषण के कनिष्ठ वर्ग की विजेता साक्षी यादव ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विषय पर प्रभावीशाली संबोधन दिया। हिंदी भाषण की विजेता अनुष्का सिंह, शुभम पांडेय व प्रियंका गुप्ता, अंग्रेजी भाषण के विजेता एंजल द्विवेदी अनुशासन, फरहीन इकबाल खान ने विश्व बंधुत्व में सनातन धर्म की भूमिका व आंचल दुबे ने जी-20 समिट पर अपनी प्रस्तुति दी। समृद्धि ने भजन सुनाया तो भगवद्गीता के विजेता और गोरखवाणी की विजेता वैभवी अग्रहरी ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
स्वर्ण पदक व उनके विजेता
■ गुरु गोरक्षनाथ स्वर्ण पदक (सर्वश्रेष्ठ संस्था) दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय
■ बाबा ब्रह्मनाथ स्वर्ण पदक ( श्रेष्ठतम कर्मचारी) लक्ष्मण थापा (दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज)
■ बाबा गोपालनाथ स्वर्ण पदक ( श्रेष्ठतम परिचारक) विश्वनाथ (एमपी पीजी कालेज जंगल धूसड़)
■ योगीराज बाबा गंभीरनाथ स्वर्ण पदक ( श्रेष्ठतम शिक्षक) विष्णु कुमार सिंह (एमपी इंटर कॉलेज)
■ महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक (पीजी का श्रेष्ठतम विद्यार्थी ) राहुल कुमार (डीवीएन पीजी कॉलेज)
■ महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक (स्नातक का श्रेष्ठतम विद्यार्थी) शिवम पांडेय (गोरखनाथ विश्वविद्यालय)
■ महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक (माध्यमिक वर्ग श्रेष्ठतम विद्यार्थी) अंजल कुमार यादव (एमपी आईसी)